Search

किरीबुरु : सेल अस्पताल के सीएमओ डा एम कुमार आज होंगे सेवानिवृत्त

  • डा नंदी जेराई होंगी प्रभारी सीएमओ
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल के प्रभारी सीएमओ डा एम कुमार 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे. उनके स्थान पर वरीयता के आधार पर प्रभारी सीएमओ के रुप में अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डा नंदी जेराई कमान संभालेगी. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/jmm-workers-have-started-gathering-at-morhabadi-ground-in-ranchi/">रांची

के मोरहाबादी मैदान में जुटने लगे हैं झामुमो कार्यकर्ता
[caption id="attachment_840256" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Kiriburu-Dr-Nandi-Jerai.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> डॉ नंदी जेराई.[/caption] दूसरी तरफ सेल प्रबंधन अन्य सेवानिवृत्त होने वाले सेलकर्मियों की तरह हीं आज देर शाम एचआरडीसी सेंटर में भव्य विदाई समारोह का आयोजन कर डा एम कुमार को विदाई देगी. इस समारोह में अस्पताल के प्रायः चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ के शामिल होने की बात कही जा रही है. इसे भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/budget-session-pm-told-journalists-ram-ram-advice-to-opposition-mps-those-creating-ruckus-should-self-inspect/">बजट

सत्र : पीएम ने पत्रकारों से कहा, राम राम… विपक्षी सांसदों को सलाह, हुड़दंग करनेवाले आत्म निरीक्षण करें.

मां काली मंदिर मेघाहातुबुरु की नयी कमिटी गठन हेतु तीन को बैठक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Meghahatuburu-Kali-Mandir.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Kiriburu (Shailesh Singh) : मां काली मंदिर, मेघाहातुबुरु की नयी कमिटी का गठन हेतु विशेष बैठक आगामी 3 फरवरी की शाम 7 बजे से मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई है. नयी कमिटी का गठन हेतु मंदिर कमिटी के सदस्य संतोष प्रसाद द्वारा किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के तमाम भक्तों को उक्त बैठक में शामिल होने हेतु आग्रह किया है. उन्होंने बताया की मंदिर का विकास, बेहतर रख-रखाव, नियमित पूजा, साफ-सफाई आदि तमाम व्यवस्थाओं का सफल संचालन मंदिर कमिटी सभी भक्तों के सहयोग से करते आ रही है. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति">https://lagatar.in/president-said-in-parliament-after-waiting-for-centuries-ram-lalla-was-seated-in-the-grand-temple/">राष्ट्रपति

ने संसद में कहा,  सदियों की प्रतीक्षा के बाद रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए
कुछ वर्षों के अंतराल पर मंदिर कमिटी का गठन सामान्य प्रक्रिया के तहत होते आ रहा है. इसी प्रक्रिया के तहत तमाम भक्तों के मार्गदर्शन से नयी कमिटी का गठन पारदर्शी रुप से करना है. इस दौरान मंदिर के विकास हेतु भक्तों व कमिटी के सदस्यों के बीच चर्चा कर प्राप्त सुझावों की दिशा में कार्य करने पर विचार होगा. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/rahul-gandhis-meeting-on-february-5-in-ranchi-will-also-meet-hec-workers-at-project-bhawan/">रांची

में 5 फरवरी को राहुल गांधी की सभा, प्रोजेक्ट भवन में HEC मजदूरों से भी मिलेंगे

चाईबासा : पंचायतों में सामाजिक जागरूकता के लिए नुक्कड़ सभा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/Chaibasa-Nukkad-Sabha.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Chaibasa (Sukesh Kumar) : लगातार एक सप्ताह से आदिवासी हो समाज युवा महासभा, नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएसन और सिंगी एण्ड सिंगी सोसायटी की टीम ने नोवामुंडी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सामाजिक जागरूकता को लेकर बुधवार को जगह-जगह नुक्कड़ सभा किया. नुक्कड़ सभा में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने लोगों से अपील किया है कि होने वाले पारंपरिक मगे पर्व में मॉडिफाई करके अश्लील शब्दों का प्रयोग न करें. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति">https://lagatar.in/president-said-in-parliament-after-waiting-for-centuries-ram-lalla-was-seated-in-the-grand-temple/">राष्ट्रपति

ने संसद में कहा,  सदियों की प्रतीक्षा के बाद रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए
पूरे परिवार और सगे-संबिंधियों का मान-सम्मान रखें तथा समाज हित में सम्मानजनक शब्दों में मगे करके परंपरा का अनुपालन करें. इस दौरान सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच में जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर हैंडविल बांटा गया. नोवामुंडी प्रखंड के दूधविला, जेटेया, कोटगढ़, बड़ापासेया, पोखरपी, पेटेता, दिरीबुरू, कादाजामदा, मुहदी,बलीजरण एवं नोवामुंडी बस्ती पंचायत के विभिन्न गांव में नुक्कड़ सभा कर ग्रामसभा,पंचायत कार्यकारिणी,प्रखंड एवं जिला स्तर की सरकारी योजनाओं तथा उनकी कार्यवाहियों के प्रति ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया. इसे भी पढ़ें : तोशाखाना">https://lagatar.in/toshakhana-corruption-case-former-pakistan-pm-imran-khan-and-his-wife-jailed-for-14-years/">तोशाखाना

भ्रष्टाचार मामला : पाक के पूर्व पीएम इमरान खान व उनकी पत्नी को 14 साल की जेल
ग्रामीणों ने अभियान टीम के सामने शिकायत किया कि पंचायत की ओर से सोलर जनमीनार तथा चबूतरा निर्माण के अलावे दूसरा कोई योजनाएँ नही आता है. मनरेगा जैसे काम पर समय पर मजदूरी नहीं मिलता और रेगुलर रोजगार नहीं मिलता है. जिससे मजबूर होकर गुजरात-चेन्नई चले जाते हैं. अभियान टीम की ओर से संविधानिक अधिकार के बारे में लोगों को जानकारी दिया गया. धीरे-धीरे लोकतंत्र की गरिमा तथा योजनाओं पर संयमता के साथ विकास संभव होने की सकारात्मक विचारों से ग्रामीणों को अभियान टीम की ओर से आश्वस्त किया गया. इसे भी पढ़ें : स्पेशल">https://lagatar.in/special-branch-report-more-than-15-thousand-workers-of-jmm-rjd-and-congress-can-surround-raj-bhavan/">स्पेशल

ब्रांच की रिपोर्ट : 16 जिलों के 15 हजार JMM, RJD व कांग्रेस कार्यकर्ता घेर सकते हैं राजभवन
अभियान में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के प्रदेश सचिव शंकर चातोम्बा,जगन्नाथपुर अनुमंडल अध्यक्ष बलराम लागुरी, उपाध्यक्ष सह मुखिया बामिया लागुरी,दियुरी सदस्य,नोवामुंडी प्रखंड उपाध्यक्ष लक्ष्मण तिरिया,कोषाध्यक्ष भीमसिंह चातोम्बा,सुनील चांपिया,अर्जुन हेम्ब्रम,टीपु लागुरी,रमेश मरली,अरूण बोबोंगा,संदीप बारजो,संतोष बोंगोंगा,नमिता बारजो,महती बलमुचू,सुकरा तिराया,मिलू तिरिया,जोगो चातोम्बा सहित विभिन्न गाँव के मुण्डा एवं दियुरी आदि लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/jmm-workers-have-started-gathering-at-morhabadi-ground-in-ranchi/">रांची

के मोरहाबादी मैदान में जुटने लगे हैं झामुमो कार्यकर्ता
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp